#sunnyindianidol #sunnyBhatinda #Indianidol2019 #VishalDadlani #IndianIdol11<br /><br />इन दिनों छोटे परदे के रियलिटी शो बड़ा धूम मचा रहे हैं ,kbc हो या, इंडियन आइडल ,जबसे शुरू हुए लगातार trp में अपनी जगह बनाए हुए हैं, लेकिन इस वक़्त सुर्ख़ियों में चल रहा है इंडियन आइडल, क्यूंकि इस बार कंटेस्टेंट बहुत अलग- अलग तरह के आ रहें हैं, आप लोगों ने भी देखा इस सीजन में कंटेस्टेंट का अलग अलग टेस्ट है ,फ्लो अलग है ,कोई क्लासिकल गा रहा है, तो कोई वेस्टर्न ,तो कोई कव्वाली, और कव्वाली से याद आया एक ऐसा कंटेस्टेंट इस शो में आया है, जो इन दिनों चर्चाओं का विषय बना हुआ हैं ,वो कंटेस्टेंट है सनी, याद आया आपलोगों को, सनी के बारें में जानने और बात करने से पहले थोड़ी सी उनकी गायकी सुन लेते हैं..